राजकोट। 15 जनवरी। भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 304 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने इस सीरीज में 3-0 से आयरलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 116 रन और पहला मुकाबला छह विकेट से जीता था। बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिका रावल (154) और स्मृति मंधाना (135) की दमदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 रन ऑलआउट हो गई।
आयरलैंड पर भारत की सबसे बड़ी जीत
आयरलैंड को भारत ने 304 रन से हराकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महिला वनडे में यह भारतीय टीम की रनो के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने पोचेफ्स्ट्रूम में आयरलैंड को 249 रन से हराया था। यह मुकाबला 2017 में खेला गया था।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत