147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं. जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले और इकलौते तेज गेंदबाज बन गए हैं. जेम्स एंडरसन से पहले दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट नहीं ले पाया था. जेम्स एंडरसन ने भारत की पहली पारी के दौरान 124वें ओवर में कुलदीप यादव (30) को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.
#jamesAnderson played his first Test in 2003 and 21 years later, at the age of 41 – he completed #700Test wickets. #INDvENG #5test
Most wickets in Tests:
Muttiah Muralitharan – 800.
Shane Warne – 708.
Jimmy Anderson – 700*.
Anil Kumble – 619.– Anderson the🐐 pic.twitter.com/SeXf7F4UHc
— Justin (@_Justinxx16) March 9, 2024