दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा (Uttar Pradesh Kanwar Yatra) रूट पर खाने-पीने की दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाए जाने के योगी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने इस मामले को लेकर तीन राज्यों को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड को भी ऐसे आदेश पर नोटिस जारी किया है. इस तरह सुप्रीम कोर्ट से न सिर्फ यूपी की योगी सरकार बल्कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार को झटका लगा है. आपको बता दें कि एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नाम के NGO ने यूपी सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसे सुनवाई के लिए लिस्ट कर लिया गया था.