बरेली। (एजेंसी)। चोर या अपराधियों को पुलिस के डर से दीवार फांदकर भागते आपने देखा या सुना होगा लेकिन पुलिस के डर से दीवार फांदकर किसी थानेदार को भागते न तो देखा होगा न सुना होगा लेकिन एक थानेदार ने ऐसा ही किया। पुलिस की सायरन सुनते ही घर की दीवार फांदकर नौ दो ग्यारह हो गया। यह मामला यूपी के बरेली का है जहां के फरीदपुर थाने के थानेदार रामसेवक ने एक आरोपी को छोडऩे के लिए सात लाख रूपये रिश्वत लिया और आरोपी को छोड़ भी दिया। जिले के एसपी के पास जब इस मामले की शिकायत हुई तो एसपी मानुष पारीक थानेदार रामसेवक के घर छापा मारने पहुँच गए लेकिन एसपी के आने के भनक लगते ही थानेदार घर से फरार हो गया।
एसपी ने जब थानेदार के घर की तलाशी ली तो घर से 9 लाख 94 हजार रुपये नकदी बरामद हुए। एसपी ने थानेदार के विरुद्ध करप्शन का केश दर्ज करा दिया है मामले में अभी भी छानबीन जारी है।