नई दिल्ली। 09 अक्टूबर। अंततः चुनावी राज्यों में चुनाव की बिगुल बज गई है आज चुनाव का आयोग द्वारा पांचों चुनावी राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी गई है।
चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मतदाता अपना नाम जुड़वाने व सुधरवाने के संबंध में कार्यवाही करा सकेंगें। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को 3 बार अखबारों में इसकी घोषणा छपवानी पड़ेगी। 31 अक्टूबर तक पार्टियों को तथा उम्मीदवारों को चंदे की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगी।
7 नवम्बर को विधानसभा चुनावों की शुरूवात होगी। छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं पर दो चरणों में 7 व 17 नवम्बर को चुनाव होगा। मिजोरम के 40 सीटों पर भी 7 नवम्बर को वोटिंग होगी। मध्यप्रदेश के 230 सीटों पर 17 नवम्बर को, राजस्थान के 200 सीटो पर 23 नवम्बर को तथा तेलंगाना के 119 सीटों 30 नवम्बर को चुनाव होगा। सभी पांच राज्यों में कुल मिलाकर 679 विधानसभा सीटें हैं जहां पर चुनाव होगा।
सभी राज्यों में चुनाव के उपरांत एक साथ 3 दिसम्बर को वोटों की गिनती की जाएगी जिसके साथ ही सभी राज्यों में किसकी सरकार बनेगी यह साफ हो जाएगा। आज चुनावी तारिखों की घोषणा के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।