अम्बिकापुर। 17 अगस्त। शहर में अपराधियों पर पुलिस की पकड़ ढीली पड़ती जा रही है यही कारण है कि शहर में युवाओं द्वारा फिल्मी स्टाईल में गुंडागर्दी की जाने लगी है। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया है जिसमें कल शाम को एक युवक का स्कूटी सवार युवकों ने अपहरण कर उसे जमकर पीटा और उसका वीडियो भी बनाया। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन युवकों पर अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ब्रम्हरोड निवासी रूद्र सोनी कल शाम को 7.30 बजे पैदल अपने घर से सत्तीपारा तरफ जा रहा था जैसे ही वह देवान तालाब के पास पहुंचा था उसी समय दो अलग-अलग स्कूटी से पहुंचे युवकों ने रूद्र का मुंह हाथ से दबाकर बंद कर दिया और जबरन स्कूटी में बैठा कर सत्तीपारा से होते हुए सरगावां पैलेस के पास बांस बाडी ले गये।
वहां पर कार से तीन लोग और आए जिसके बाद सभी ने मिलकर रूद्र से गाली गलौज करते हुए बेल्ट, डंडा, एवं कड़ा से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी युवक उसे अर्टिगा कार में बैठाकर शिवधारी कालोनी ले गये और वहां भी मारपीट किये और मारपीट का विडियो भी बनाया। इसपर भी जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो वहां से वाटर पार्क के पास खेत में ले गये और वहां भी रूद्र को जमकर पीटा।
इस घटना की जानकारी रूद्र के भाई आदर्श को किसी ने फोन पर दी जिसके बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ वाटर पार्क के पास पहुंचा तब तक सभी मारपीट करने वाले वहां से भाग गये थे। घायल रूद्र के सिर, पीठ, पैर, गला, कंधा में चोट लगी थी उसे जिला अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराने के बाद उसके बड़े भाई ने मामले की शिकायत थाने में की जिसपर पुलिस ने 7 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।