अम्बिकापुर। 24 फरवरी। निगम में नयी सरकार के चुनाव का परिणाम आए हुए 10 दिन हो चुके हैं परन्तु अभी तक नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों के शपथ ग्रहण की कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है परन्तु अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि नयी निगम सरकार के जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह अगले माह के पहले सप्ताह में हो सकता है और यह भी संभावना है कि इसमें मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं।
विदित हो कि निगम में महापौर सहित 48 में से 31 वार्डों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है वहीं एक निर्दलीय द्वारा भी भाजपा का समर्थन किया जा रहा है 15 फरवरी को आए परिणाम के बाद पंचायत चुनाव के कारण पूरा प्रशासनिक अमला व्यस्त था। 23 फरवरी को पंचायत चुनाव भी सम्पन्न हो गया जिसके बाद अब संभावना है कि जल्द ही निगम की नई सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा।
नियमानुसार चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों का नाम राज्य के गजट में प्रकाशित किया जाता है गजट में प्रकाशन के उपरांत एक सप्ताह के भीतर शपथग्रहण समारोह आयोजित करना होता है ऐसे में संभावना है कि कि इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह के प्रारंभ में विजयी पार्षदों का नाम गजट में प्रकाशित कर दिया जाएगा जिसके उपरांत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल, कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं
यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि निगम चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री खुद इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं पूरे प्रदेश के 10 नगरीय निकायों में मिली जीत से गदगद भाजपा द्वारा शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री द्वारा निगम क्षेत्र में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शाामिल होकर कुछ बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं।
सभापति का भी होगा चुनाव
नगर निगम में नये सभापति का चुनाव भी पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद होगा। भाजपा द्वारा यहां सभापति का चुनाव करने के लिए शिवरतन शर्मा को पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिया गया है जो कि जल्द ही सभी विजयी भाजपा पार्षदों से चर्चा कर नये सभापति के चुनाव के लिए रायशुमारी करेंगें। पार्टी द्वारा सर्वसम्मति से सभापति का चुनाव करने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए अभी से दावेदारों में दौड़भाग मची हुई है।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025