अम्बिकापुर। 05 अपै्रल।
शहर के बाबूपार में स्थित एक मकान में आज दोपहर प्रशासन की टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह प्रशासन की टीम को सूचना मिली थी कि बाबूपारा स्थित उक्त मकान में एक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में नकली घी तैयार किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर प्रशासन की टीम द्वारा आज दोपहर लगभग 1 बजे छापामार कार्यवाही कर 4500 किलो घी बरामद किया गया है। मौके से वनस्पति डालडा और सोयाबीन का तेल भी मिला है जिसे मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता था।
आरोपी मूलतः महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का रहने वाला है जो यहां किराये के मकान में रहता है। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त घी का प्रयोग आगामी नवरात्रि में मंदिरों में जलने वाले मनोकामना दीप के लिये उपयोग किया जाना था मगर ऐन समय पर हुई कार्यवाही से उसकी तैयारी ध्वस्त हो गयी। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की कार्यवाही जारी थी।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत