मनेन्द्रगढ़। 12 मार्च।
पखवाड़े भर पूर्व ग्राम सिरौली में हुए गोलीकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज मनेन्द्रगढ़ थाना में मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि महिला की संपत्ति तथा उसकी नौकरी की चाह में भतीजे ने हत्या का षड्यंत्र रचा था जिसमें भतीजे की पत्नी ने भी भरपूर सहयोग किया था। इस आरोप में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को पकड़ा है जिन्होनें घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है।
ज्ञात हो कि गत 26 फरवरी को सिरौली निवासी एक महिला से पानी मांगने के बहाने उसे गोली मार दिया गया था। आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि गोलीकांड में घायल वृद्धा कुन्ती शासकीय स्कूल कोधारी में भृत्य के पद पर पदस्थ है। वृद्धा के भतीजे मनीष तथा उसकी पत्नी रेशमा की नजर वृद्धा के जमीन-पैसे तथा नौकरी पर है जिसे वे हड़पना चाहते हैं। इस चाह में मनीष अपने ससुर ग्राम रेउला निवासी भूमसेन अगरिया से मिलकर योजना के बारे में बताया। भूमसेन द्वारा अपने दामाद मनीष को संतोष व कमलेश से मिलवाया गया। एक लाख रूपये में कुन्ती के हत्या का सौदा तय करने के बाद सिरौली में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का दिन चुना गया।
हत्या करने क लिये संतोष द्वारा कमलेश गोंड़ को देशी कट्टा तथा गोली दिया गया।
घटना दिवस के दिन मनीष द्वारा कमलेश को फोन किया गया जिसपर कमलेश तथा उसके साथी दलप्रताप सिंह उर्फ गुड्डा सिंह मोटरसायकल में आये। योजना के मुताबिक मनीष द्वारा ग्राम सिरौली हसदेव नदी के पास अपनी पत्नी तथा बच्चों को बाजार जाने के लिये कहा गया जिसके बाद रेशमा कुन्ती के यहां पहुंची तथा वहां से अपनी ननद कुमारी दीपिका एवं बच्चों को लेकर साप्ताहिक बाजार के लिये निकल गयीं। दीपिका के जाने के बाद कुन्ती बाई घर में अकेली थी उसी समय शूटर कमलेश सिंह एवं दलप्रताप सिंह कुन्ती के घर पहुंचे तथा उससे पानी की मांग की। जिस समय कुन्ती पानी लेने जा रही थी उसी समय कमलेश ने अपने झोले से देशी कट्टा निकालकर वृद्धा पर गोली चला दी, गोली नहीं चलने पर गुड्डा ने कट्टा छिनकर फिर गोली चलायी तथा दोनों घर के पीछे से भाग गये थे।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ अमित कश्यप, थाना प्रभारी पोंड़ी सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, आरक्षक इश्तियाक खान, राकेश शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक बिनको कुजूर, महिला आरक्षक साधना, इशिता श्रीवास्तव, आरक्षक पुष्कर सिन्हा, सुनील रजक, नीजर पढियार, आरक्षक भूपेन्द्र यादव, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी, शाहबाज खान सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।
इस गुत्थी को सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को आईजी के हाथों सम्मानित करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत