अम्बिकापुर। 16 अगस्त। लोगों को समय पर उन्हें मदद उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए डायल 112 आपातकालीन सेवा के शासकीय वाहन चालक द्वारा कल रात को गोधनपुर में सड़क पर बैठे मवेशी पर वाहन को चढ़ा दिया गया। हादसे के बाद गाय डायल 112 गाड़ी के नीचे ही फंस गई जिससे अंततः उसकी मौत हो गई। इस हादसे के दौरान चालक के नशे में होने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है।
विदित हो कि पूरे देश में आपातकालीन एक ही नम्बर रखने के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग से डायल 112 आपातकालीन सेवा प्रारंभ की गई है परन्तु लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में समय पर मदद उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए इस व्यवस्था का अम्बिकापुर में बुरा हाल होता जा रहा है पिछले कुछ समय से इस सेवा में पदस्थ कर्मचारियों की लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं और अब हालात यह है कि इस आपातकालीन सेवा में कार्यरत कर्मचारी ऑन ड्यूटी शराब के नशे में वाहन में बैठ रहे हैं जिससे लोगों की जान इनके ही कारण खतरे में पड़ जा रही है।
जानकारी के अनुसार कल रात को 8 बजे के करीब गोधनपुर में तेज रफ्तार डायल 112 वाहन ने सड़क पर बैठी गाय को चपेट में ले लिया। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वाहन गाय के उपर चढ़ गई जिससे गाय डायल 112 के नीचे बुरी तरह से फंस गई। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोगों ने मदद कर किसी प्रकार से डायल 112 के गाड़ी के नीचे फंसी गाय को काफी मशक्कत के बाद निकाला परन्तु तब तक गाय के प्राण पखेरू उड़ गए।
स्थानीय लोगांे के अनुसार जहां पर घटना हुई वहां पर पर्याप्त उजाला था परन्तु डायल 112 का चालक नशे में दिख रहा था उसके साथ ड्युटी पर तैनात आरक्षक को भी देखकर उसके भी नशे में होने की संभावना लोगों ने जताई है इस हादसे की जानकारी पर पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे जिसके बाद मृत गाय को वहां से ले जाकर दफना दिया गया परन्तु लोगों की मदद के लिए बनी इस व्यवस्था में पसर रही अव्यवस्था इस घटना के बाद सबके सामने आ गई है।
स्थानीय लोगों ने ऐसे वाहन चालकों और पुलिसकर्मियों को इस आपातकालीन सेवा से अलग रखने की मांग की है जो कि ड्युटी के समय भी शराब पीने से नहीं हिचकते। लोगों का कहना था कि वाहन की चपेट में मवेशी ही आया परन्तु वाहन चालक गाड़ी को ऐसे लापरवाही पूर्वक चला रहा था जिससे कि आम लोग भी इस वाहन के चपेट में आकर मर सकते थे।
डायल 112 के वाहन से कुचलकर गाय की मौत होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद गाय के शव को वहां से ले जाकर दफन करवा दिया गया था चालक के नशे में होने की बात की जांच कराई जाएगी।
अमोलक सिंह ढिल्लो
एएसपी, सरगुजा