येरूशलम। 31 जुलाई।
पिछले 11 महीने से चल रही इजराइल-हमास जंग में इजराइल को बड़ी कामयाबी मिली है हमास के चीफ इस्माईल हानियेह को बीती रात इरान की राजधानी तेहरान में अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर मार डाला। इस हमले में उसका एक साथी व अंगरक्षक भी मारा गया है वहीं इजराईल ने हिजबुल्लाह के कमांडर को भी लेबनान की राजधानी बेरूत में एयर स्ट्राईक कर मार डाला है। इस डबल अटैक के बाद अब जंग में ईरान के भी शामिल होने की संभावना बढ़ गई है वहीं इजराईल ने भी अपने सभी दुश्मनों को मिटाने की कसम दोहराई है।