वाशिंगटन। अमेरिका में कल हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आज आ गए जिसमें पूर्व में अमेरिकी राष्ट्रपति रह चुके डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर से राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्हें राष्ट्रपति बनने के लिए 538 इलेक्टोरल वोटों में से आवश्यक 270 वोट प्राप्त हो चुके हैं अभी तक आए परिणामों के अनुसार ट्रम्प को 277 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं और अभी कुछ प्रांतो में गिनती जारी है।
डोनाल्ड ट्रम्प की जीत से भारतीय शेयर बाजार भी झूम कर उठा है और सेंसेक्स 500 अंक की बढ़त के साथ ही खुला। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।