मुम्बई। 04 अप्रैल 2025।
टीवी के पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ के पसंदीदा एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम जल्द ही शो से बाहर होने वाले हैं, जिसका मतलब है कि अब शो में दर्शकों को ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ नहीं सुनने को मिलेगा. इस शो का नया सीजन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है. अब ऐसे में शो से ।ब्च् प्रद्यूमन के जाने की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. आइये बताते हैं कि शो में उनकी एग्जिट को किस तरह दिखाया जायेगा।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी के पॉपुलर किरदार एसीपी प्रद्युमन जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं. इसके लिए मेकर्स उनकी मौत दिखाएंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दुश्मन बारबुसा (तिग्मांशु धूलिया) ने पूरी सीआईडी की टीम खत्म करने की योजना बनाई है और बॉम्ब प्लांट करता है. हालांकि, इसमें पूरी टीम की जान बच जाएगी, लेकिन एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाती है. शो से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, मेकर्स ने टीम के साथ एसीपी प्रद्युमन की मौत का एपिसोड शूट कर लिया है. यह एपिसोड जल्द ही टीवी पर प्रसारित होगा।
0 पहले भी शूट हुए डेथ सीन्स
सीआईडी के फैंस इस बात से बखूबी वाकिफ हैं कि शो में कई बार पहले भी किरदारों को मरते हुए दिखाया गया है, लेकिन हर बार एक नए ट्विस्ट के साथ वापस से उनकी एंट्री हो जाती है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि मेकर्स टीआरपी और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर बढ़ाने के लिए शिवाजी सटम की शो में एग्जिट सीन को दिखा रहे हैं
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025