बलरामपुर। (बसंतपुर)। 25 अप्रैल।
बलरामपुर जिले के फूलीडूमर घाट पर डीजल लोड टैंकर के पलट जाने पर स्थानीय लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा तब जाकर डीजल की लूट बंद हो पाई। आज 10 चक्का डीजल से भरा टैंकर को लेकर वाहन चालक उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रहा था इसी दौरान सुबह 7 बजे के करीब फूलीडूमर घाट पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें से डीजल बहने लगा जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो फूलीडूमर एवं बसंतपुर के ग्रामीण बाल्टी, ढब्बा लेकर बहते हुए डीजल को लूटने के लिए दौड़ पड़े। थोड़ी ही देर में वहां डीजल लूटने वालों की भारी भीड़ लग गई। इसकी जानकारी बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह को मिली तो वे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को हटाया, तब तक काफी डीजल बह चुका था। थाना प्रभारी के द्वारा फोन कर क्रेन मंगाया गया और पलटे हुए टैंकर को उठवाया गया जिसके बाद मार्ग पर आवागमन भी सामान्य हो गया।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025