अम्बिकापुर। 27 फरवरी। सरगुजा जिले के लखनपुर थाने में आज शाम को थानेदार व स्थानीय लोगों में एसईसीएल खदानों में हुई चोरी के मामले में आरोपियों पर डकैती का अपराध दर्ज कर कार्यवाही करने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई इस दौरान अम्बिकापुर विधायक के बड़े भाई के साथ थानेदार की तकरार हो गई। इसके बाद लोगों ने थानेदार व पुलिस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।
विदित हो कि लखनपुर क्षेत्र में स्थित अमेरा खदान से विगत दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा 9 लोगों पर डकैती की धारा 395 के तहत कार्यवाही की गई है पुलिस कार्यवाही के कारण आरोपियों को डकैती जैसे गंभीर मामले में लंबी सजा होने का भय परिजनों को सता रहा है जिसपर आज आरोपियों के परिजन लखनपुर स्थित अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निवास पर पहुंचे थे तथा उनके रायपुर में होने के कारण विधायक के बड़े भाई विजय अग्रवाल को अपना दुखड़ा सुनाया।
ग्रामीणों का कहना था कि चोरी हुई है तो पुलिस चोरी के धारा पर ही कार्यवाही करे परन्तु जिस प्रकार से पुलिस द्वारा मनमानी करते हुए डकैती की धारा के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है भविष्य में इसी धारा के तहत न्यायालय में प्रकरण चलने पर आरोपियों को लम्बी सजा हो जाएगी जिससे उनका घर परिवार सब बर्बाद हो जाएगा।
ग्रामीणों की बात सुनकर विजय अग्रवाल इस पर थाना प्रभारी से चर्चा हेतु ग्रामीणों के साथ लखनपुर थाने पहुंचे जहां लम्बे समय से पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी से भेंट कर उन्होंने ग्रामीणों की बातों को रखा तथा मामले में चोरी के आरोपियों पर चोरी संबंधी अपराध पर ही कार्यवाही करने की बात रखी। ग्रामीणों के अनुसार इसी बात पर प्रशिक्षु डीएसपी भड़क गए तथा कहने लगे कि थाना तुम लोगों के हिसाब से चलेगा क्या ?
थानेदार द्वारा इस प्रकार की गई अभद्रता को लेकर जब विजय अग्रवाल व अन्य ग्रामीणों ने विरोध जताया तो प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा उन लोगों को थाने से बाहर करने के लिए अधीनस्थों को कहने लगे जिसपर थाना प्रभारी के द्वारा की जा रही अभद्रता पर नाराज लोग पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए थाने से बाहर चले गए। इस दौरान थाना प्रभारी व विजय अग्रवाल में कुछ कहा सुनी भी हो गई।
इस मामले को लेकर लखनपुर में लोगों ने पुलिस के व्यवहार पर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात करने को कहकर भी समझाईश दे सकते थे लखनपुर क्षेत्र में अमेरा खदान से कोयला चोरी नई बात नहीं है परन्तु विगत दिनों एसईसीएल अधिकारी पर हुए हमले के बाद पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस द्वारा कई चोरी के मामलों में कार्यवाही की गई है जिसपर किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई परन्तु आरोपियों पर डकैती की धारा लगाने को लेकर विवाद उपजा था जिसके कारण मामले में आज थाने में ही कहा सुनी हो गई।