अम्बिकापुर। 04 अप्रैल। साईबर ठगों द्वारा लोगों को ठगने के लिये नये-नये तरीके इजाद किये जा रहे हैं। इसी के तहत अब ठगों द्वारा हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों के पास फोन कर स्वयं को रायपुर में शिक्षा मंडल का कर्मचारी बताकर उन्हें पास करने का झांसा देकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है।
जिले के मैनपाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंठ स्थित हाईस्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्र-छात्राओं के पास पिछले दो दिनों में ठगों के फोन आ चुके हैं इन ठगों द्वारा स्वयं को माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर का कर्मचारी बताते हुए छात्रों को बोर्ड परीक्षा में फेल बताते हुए पास करने का झांसा देकर पैसा लेने का प्रयास किया गया।
पेंठ हाईस्कूल की एक छात्रा को दो विषय में फेल बताकर उससे 5 हजार की मांग करते हुए उससे 3 हजार रूपये में बात तय कर तत्काल फोन पे के माध्यम से पैसा भेजने के लिए ठग द्वारा एक नम्बर देने का आडियो सामने आया है परन्तु छात्रा व उसके अभिभावकों ने ठग को कोई पैसे नहीं भेजे। विद्यालय को इसकी जानकारी मिलने पर शिक्षकों ने सभी अभिभावकों को ऐसे ठगों के झांसे में न आने के लिये जागरूक किया है।
विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व ही रायगढ़ में भी इसी प्रकार ठगों द्वारा लोगों को फोन कर उनसे पैसों की मांग करने का मामला सामने आ चुका है।
सुनें आडियो
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत