अम्बिकापुर (उदयपुर)। 01 अप्रैल। उदयपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में बने स्टाफ क्वार्टर में ईस्टर की छुट्टी पर चिकित्सकों व स्टाफ नर्सों के घर जाने पर सूने पड़े आधा दर्जन मकानों में चोरों ने ताला तोड़कर घरों से नगदी व जेवर पार कर दिये। चिकित्सक, नर्सिंग इंचार्ज सहित नर्सों के मकानांे में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारीे के अनुसार उदयपुर में स्थित सीएचसी में नर्सिग इंचार्ज के पद पर पदस्थ तृप्ती प्रधान के अलावा पुजा सिंह व अन्य नर्स तथा चिकित्सक अस्पताल परिसर में ही बने स्टाफ क्वार्टर में रहते है ईस्टर के अवसर पर अवकाश होने के कारण शुक्रवार 29 मार्च को सभी लोग अपने-अपने घर चल गये थे। 31 तारिख को सुबह 9 बजे पुजा सिंह क्वार्टर में पहुंची तो देखी कि वहां स्थित सभी के घरों के दरवाजों में लगे ताले टुटे हुए थे। सूचना पाकर शेष सभी लोग भी अपने अपने कक्षों में पहुंचे और अंदर जाकर चेक किये तो तृप्ती प्रधान के कमरे से सोने का चैन, अंगूठी, हार, कंगन, चांदी का पायल, मिक्सी व नगद 50 हजार नहीं था।
पूजा सिंह के यहां से चांदी का बाजूबंद व नगद दो हजार रूपये और बाकी लोगों के यहां से खाने के पीने का लगभग दो हजार रूपये का सामान गायब था। पुलिस ने मामले में कुल 60 हजार की चोरी का अपराध दर्ज किया है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत