अम्बिकापुर। 17 मार्च। राज्य शासन द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव का स्थानांतरण रायपुर कर दिए जाने के बाद भी आज छुट्टी के दिन कुलसचिव विनोद एक्का द्वारा विश्वविद्यालय पहुंचकर अपने कमरे में फाइलों को उलटने पलटने को लेकर हंगामा मच गया।
कुछ कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरित कुलसचिव के कार्यालय आकर फाइलों को देखने व उनमें हेर फेर करने का प्रयास करने की जानकारी कुलपति को दिए जाने के बाद कुलपति भी भागे-भागे विश्वविद्यालय पहुंच गए।
कुल सचिव द्वारा फाइलों में हेर फेर करने की जानकारी पर कुछ पत्रकार भी विश्वविद्यालय पहुंचे थे जिनके सामने कुलसचिव ने महत्वपूर्ण फाइलों को देखने की बात मानी। स्थानांतरण के बाद छुट्टी के दिन कार्यालय आकर फाइलों को देखने के कारण के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह महत्वपूर्ण फाइलों को देख रहे थे परंतु स्थानांतरण के बाद अचानक इसकी ऐसी क्या आवश्यकता आन पड़ी इसका कोई जवाब वे नहीं दे सके। मीडिया कर्मियों व कुलपति के आने के बाद कुलसचिव वहां से चले गए।
इस मामले को लेकर आज विश्वविद्यालय में छुट्टी के दिन भी गहमागहमी बनी रही। विदित हो कि पिछले 8 वर्षों से संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में जमे कुलसचिव को राज्य शासन ने यहां से हटा दिया है परंतु इसके बाद भी है वे विश्वद्यालय से अपना मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025