अंबिकापुर। 15 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने के मामले में फरार मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता को मंगलवार की रात सरगुजा साइकिल स्टोर के सामने, जयस्तंभ चौक के पास स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को ही पुलिस ने इसके घर में छापामार कार्रवाई की थी, पुलिस ने मामले में चार सटोरियों राहुल अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल, राहुल कुमार सोनी व अर्जुन गुप्ता को पकड़ा था तथा उनसे करोड़ो की सट्टा पट्टी व नगद रकम सहित भारी मात्रा में मोबाईल, एटीएम, चेकबुक, पासबुक व अन्य सामान जप्त किया था परन्तु इस गिरोह का सरगना सुधीर गुप्ता मौके पर नहीं मिला था।
मंगलवार की रात में ही पुलिस ने सुधीर गुप्ता को उसके घर में होने की जानकारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों का कहना है कि सटोरियों के मुख्य सरगना सुधीर को साथियों के गिरफ्तार होने की जानकारी मिल चुकी थी और वह अपने साथियों को मुचलके पर छूटने के इंतजार में था।़ रात में वह घर आ गया था, इधर मामले में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की ऐसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, जिस कारण इनका जमानत पर छूट पाना मुश्किल था। हुआ भी कुछ ऐसा ही और सटोरियों को जेल जाना पड़ा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सटोरिये सुधीर गुप्ता के द्वारा गिरफ्तार सटोरिए राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की के व्हाट्सएप नंबर में एक गु्रप बनाकर सट्टा खिलाया जाता था। सटोरिए विन बज पोर्टल के माध्यम से गु्रप के सदस्यों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। मुख्य सटोरिये को भी पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत