लखनपुर। 09 मार्च।
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदो स्थित चॉइस सेंटर में आधार लिंक कराने को लेकर महिला के साथ दो लोगों द्वारा 15000 रूपए ठगी का मामला सामने आया है वहीं पीड़ित महिला ने लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुसु बरपाडरा निवासी 40 वर्षीय सोमारी पति राजकुमार जो तुनगुरि निवासी पप्पू यादव और महिला गुड्डी के साथ ग्राम चांदो चॉइस सेंटर में आधार लिंक कराने पहुंची थी। चॉइस सेंटर में पीड़ित महिला सोमवारी का अंगूठा लगवा कर उसे लखनपुर भेज दिया गया इसके बाद पप्पू यादव ने गुड्डी नाम की महिला को सोमारी पति राजकुमार बनाकर 15000 चॉइस सेंटर से ले लिया। तत्पश्चात महिला प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए लखनपुर ग्रामीण बैंक पैसे निकालने पहुंची जहां 25000 का विड्रोल भरने पर खाते में 10000 होने की बात बैंक कर्मचारियों के द्वारा कही गई जिसके बाद महिला को 15000 ठगी का एहसास हुआ।
पप्पू यादव और महिला से पीड़ित महिला सोमारी और उसके रिश्तेदार पैसा मांगने पहुंचे तो आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी देते हुए उन्हें भगा दिया। पीड़ित महिला सोमारी ने लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत