अम्बिकापुर। 04 अप्रैल।
सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर तथा बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एसीबी ने दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते दो पटवारियों को गिरफ्तार कर किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अम्बिकापुर तहसील के लालमाटी में पदस्थ पटवारी नीरज वर्मा को महुआपारा स्थित चर्च के पास रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत परसडीहा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर एसीबी की टीम ने पटवारी हेमंत कुजूर को गिरफ्तार किया है। उक्त संबंध में बताया गया कि शिकायतकर्ता राजेश पटेल ने सीमांकन के लिये आवेदन किया था, सीमांकन का आदेश जनवरी माह में हो जाने के बाद भी पटवारी हेमंत कुजूर द्वारा काम नहीं किया जा रहा था तथा इसके बदले 10 हजार रूपये की मांग की जा रही थी।राजेश पटेल द्वारा एडवांस के रूप में 2 हजार रूपये पटवारी को दिये गये थे मगर फिर भी पटवारी काम के लिये टालमटोल कर रहा था जिसकी शिकायत एसीबी से की गयी थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने आज रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने की योजना बनायी तथा शेष 8 हजार रूपये लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व ही सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में भी एसीबी की टीम द्वारा कार्यवाही की गयी थी मगर इसके बाद भी राजस्व विभाग के घूसखोर अधिकारी-कर्मचारियों में कार्यवाही का कोई भय नहीं दिख रहा है।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025