अम्बिकापुर। 14 मई।
आईपीएल मैच के दौरान अपने परिचितों को लिंक के माध्यम से सट्टा खिलवाने के मामले में पुलिस ने सत्तीपारा में रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 एटीएम, 3 पासबुक, 2 चेकबुक तथा नगदी 20 हजार 100 रूपये बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कल 13 मई की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उर्फ पहलू तथा शुभम केशरी द्वारा अपने पहचान के लोगों से सम्पर्क कर स्काई एक्सचेंज नामक लिंक भेजकर सट्टा खिलवाया जा रहा है, सूचना पर पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उनके द्वारा गुजरात टाइटंस तथा कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच सट्टा लगवाया जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर उनके फोन की जांच की जिसमें सट्टा खिलवाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आयुष सिन्हा, अमित मिश्रा तथा शुभम केशरी से सट्टा खेलने खिलाने वालों के एटीएम कार्ड व हारजीत का लेखा-जोखा सहित 3 पासबुक, 2 चेकबुक व 19 नग मोबाईल जप्त किया।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में सटोरियों ने अपने परिचितों को स्काई एक्सचेंज का लिंक भेजकर आईपीएल मैच गुजरात टाइटंस व कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच चल रहे मैच में सट्टा लगवाने की बात स्वीकार की जिसके बाद तीनों आरोपियों को धारा 325/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत