भटगांव। 18 जुलाई।
सूरजपुर जिले के नगर पंचायत भटगांव स्थित पुराने माइनर्स कालोनी में एक शिक्षिका के आवास में आज दिनदहाड़े सेंधमारी कर चोरों के द्वारा नगदी सहित 10 लाख रूपये के सामानों पर हाथ साफ कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भटगांव थाना अंतर्गत एसईसीएल के आवास कॉलोनी स्थित पुराना माइनर्स के क्वार्टर नं. 124 में रहने वाली शिक्षिका सुजाता चौधरी के घर चोरों के द्वारा दोपहर 12.30 बजे के समीप घर के पीछे की दीवार फांदकर चोरों ने आंगन में प्रवेश किया तथा वहाँ रखे लोहे के सब्बल से दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुसकर वहाँ रखे लोहे के अलमारी को तोड़ उसमे रखे चांदी के 5 जोड़ी पायल, 3 नग बिछिया की चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने 1 नग सोने के नेकलेस, सोने का कंगन 2 नग, सोने का नथिया 1 नग, सोने का मंगलसूत्र 2 नग, कान का 2 नग सोने का झुमका व 1 नग हीरे का सेट, सोने के 3 नग अंगूठी, सोने के 3 लॉकेट को निकालकर फरार हो गए।
इस बीच शिक्षिका के पति गणेश चौधरी ने मौसम खराब होता देख घर के बाहर सूखने के लिए रखे कपड़े को अंदर करने जैसे ही घर पहुंचे तो उन्होनें सारा सामान बिखरा हुआ देखा तथा इसकी जानकारी तत्काल अपनी पत्नी सुजाता को दी। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी जिसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। एडिशनल एसपी संतोष महतो भी घटना स्थल पर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं पर जांच करने हेतु अपने टीम को आदेशित किया। दिनदहाड़े हुई चोरी की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच कर जल्द ही चोरों तक पहुंचने की बात कही जा रही है। पीड़ित गणेश चौधरी तथा उनकी पत्नी के द्वारा चोरी गये कुल सामान की कीमत (नगदी सहित) 10 लाख रूपये बतायी गयी है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत