अंबिकापुर। 24 फरवरी। शहर में नाबालिगों का बढ़ता उत्पात पुलिस के साथ ही आम लोगों के लिए भी सरदर्द बनता जा रहा है उदंड होते जा रहे नाबालिगों में अनुशासन जिस प्रकार से समाप्त हो रहा है वह आने वाले दिनों में समाज को किस गर्त में ले जाएगा यह अभी से दिख रहा है वहीं इन उदंड नाबालिगों के आगे पुलिस भी बेबस दिख रही है।
आज सुबह घड़ी चौक के पास स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई पार्टी (फेयरवेल) के बाद चार पहिया व दो पहिया वाहनों में नाबालिगों का झूंड स्कूल के सामने स्थित कलाकेन्द्र मैदान में पहुंच गया और वहां मोडिफाईड गाडियों के साथ अन्य वाहनों में जमकर कलाबाजी करते हुए पटाखे फोड़े जाने लगे। यह हरकत इन नाबालिगों द्वारा कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय से 100 मीटर के पास ही की जा रही थी वहीं पास में ही यातायात पुलिस का भी कार्यालय होने के बाद भी इनमें कोई डर या भय नहीं था और तो और इन उदंड बालकों के साथ बालिकाएं भी उनका साथ देने के लिए मौजूद थी।
काफी देर बाद जब कोतवाली पुलिस व यातायात की टीम वहां पहुंची तो इन नाबालिगों का करतब बंद हुआ। यातायात पुलिस की टीम द्वारा वाहनों को जप्त कर यातायात कार्यालय ले जाया गया जहां पर इन नाबालिगों के परिजनों को बुलाया गया था।
चौपाटी में भी गुंडागर्दी, 10 गिरफ्तार
वर्तमान में शहर में किस प्रकार नाबालिग उदंड होते जा रहे हैं इसकी एक बानगी कल रात को चौपाटी के सामने नये बन गए अर्बन चौपाटी में भी देखने को मिला जहां पर करीब दर्जन भर दो पहिया वाहनों में हाथ में लाठी-डंडा लेकर युवाआंे की टीम पहुंची जिसमें ज्यादातर नाबालिक थे। इन किशोरों द्वारा वहां गाली-गलौच करने के दौरान वहां मौजूद महिला-पुरूष व बच्चे चौपाटी से बाहर निकल गए परन्तु नाबालिगों द्वारा उत्पात मचाते हुए वहां सोडा दुकान लगाने वाले दरिमा के अमलभिठ्ठी निवासी 27 वर्षीय शैलू सिंह की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई और दुकान संचालक को भी पीटा गया। इस दौरान कुछ किशोरों ने चेहरे पर नकाब भी लगा रखा था। इसकी सूचना पर जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो आरोपी वहां से भागने लगे परन्तु पुलिस ने वहां उत्पात मचा रहे 10 लोगों को पकड़ा जिनमें 5 नाबालिग हैं पुलिस द्वारा मौके से पकड़े गए बालिग आरोपियों को आज न्यायालय मंे पेश किया गया वहीं नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही थी।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025