अंबिकापुर। 21 फरवरी।
शहर में संचालित एक निजी बैंक के खाताधारक के खाते से 2 लाख 30 हजार रूपये अज्ञात ने निकाल लिया। इसकी भनक खाताधारक को उस समय मिली, जब उसे बैंक से फोन पर सूचना मिली कि उसके खाते में बैलेंस नहीं है। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि उसके बैंक खाता से 13 फरवरी 2023 से 30 मई 2023 के बीच दो लाख रूपये आहरण किया गया है। यही नहीं खाताधारक के द्वारा खाता खोलने के समय जिस मोबाइल नंबर से खाता को लिंक कराया गया था, वह भी बदला हुआ था। बैंक से किसी प्रकार की राहत नहीं मिलने पर खाताधारक ने कोतवाली थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली अंतर्गत ग्राम खैरबार निवासी 40 वर्षीय सोनप्रताप आ0 जुगुल किशोर का रहने वाला है। उसने एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया था, जिसमें करीब दो लाख तीस हजार रूपये जमा थे। खाताधारक का कहना है कि उसने अपने खाते का एटीएम जारी नहीं करवाया था और ना ही बैंक खाता को अपने मोबाइल नंबर से लिंक कराया था। लगभग एक माह पूर्व उसे एचडीएफसी बैंक से फोन करके जानकारी दी गई कि उसके खाते में बैलेंस नहीं है। इसकी जानकारी मिलने पर जब वह बैंक के नमनाकला शाखा में गया और अपना खाता चेक करवाया तो पता चला कि खाता में जमा करीब 2 लाख 30 हजार रूपये नहीं है। बैंक से जब वह अपने खाता का स्टेटमंेट निकलवाया तो पता चला कि 13 फरवरी 2023 से 30 मई 2023 के बीच करीब दो लाख रूपये का आहरण किया गया है। खाताधारक को मोबाइल फोन में रूपये आहरण करने संबंधी किसी प्रकार का संदेश भी नहीं मिला था। जब वह बैंक के खाता से लिंक किए गए मोबाइल नंबर को चेक कराया तो पता चला कि बैंक खाता से लिंक नंबर दूसरा था। यही नहीं उसके खाता का एटीएम भी जारी किया गया था, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी।
खाताधारक के द्वारा किये गए शिकायत पर फर्जी तरीके से बैंक खाता से किए गए रूपये आहरण के मामले में पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत