अम्बिकापुर। 04 मई। दरिमा स्थित मां महामाया हवाई अड्डे की नवनिर्मित हवाई पट्टी पर आज बहुप्रतिक्षित परीक्षण विमान उतरा। आज दोपहर रायपुर से आए विमान के उतरने के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधिगण यहां उपस्थित थे।
कल देर रात इस संबंध में जानकारी आने के बाद आज आनन-फानन में यहां सारी तैयारियों को एक बार फिर से जांचा गया जिसके बाद दोपहर में 3 बजे के करीब यहां पर परीक्षण विमान को उतारा गया। यह परीक्षण विमान छोटा था विमान से आए अधिकारियों ने महामाया एयरपोर्ट के रनवे को काफी अच्छा बताया तथा कहा बताया कि जल्द ही यहां से 72 सीटर या 19 से 22 सीटर विमान का संचालन प्रारंभ करने के लिए दिल्ली से अधिकारियों की टीम का दौरा कराया जाएगा। लायसेंसिंग की प्रक्रिया के बाद यहां से विमान का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।