सूरजपुर। 06 नवम्बर।
जनपद पंचायत रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम सोनपुर निवासी एक किसान के घर में बीती रात अचानक आग लग गयी। इस घटना में घर के आंगन में रखा गया 100 बोरी चावल व पुआल पूरी तरह से जल गये वहीं घर में बंधे 5 मवेशी भी जलकर मर गये। अज्ञात बदमाशों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है वहीं अधिकारियों ने इस मामले में शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर निवासी दिलकेश्वर साहू द्वारा अपने पुराने घर में धान की मिंजाई कर 100 बोरी धान रखा गया था। वहीं घर के आंगन में पुवाल सहित धान भी लाकर आंगन में रखा गया था इस बीच बीती रात अचानक पूरे घर में आग लग गयी। गृहस्वामी द्वारा जब तक आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी गयी तब तक आग पूरी तरह से फैल चुका था तथा लगभग पूरा घर आग की जद में आ चुका था। आग की चपेट में आकर दिलकेश्वर के घर में बंधे चार मवेशियों की भी मौत हो गयी तथा भीतर रखे धान व पुआल सहित पूरा घर जलकर खाक हो गया। आज इस घटना क बाद प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी भी पीड़ित किसान के घर पहुंचे थे जहां उन्होनें दिलकेश्वर व उसके परिजनों से भेंट कर हर संभव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
दिलकेश्वर द्वारा इस मामले में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाये जाने की बात कही जा रही है वहीं अधिकारीगण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावन जता रहे हैं।