अम्बिकापुर। 28 मई। सरगुजा में आ रही पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में एकाएक भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है अम्बिकापुर सहित पूरे संभाग में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है संभाग के तीन जिला मुख्यालयों में आज दोपहर को अधिकतम तापमान ने नया रिकार्ड बना दिया। सूरजपुर में जहां पारा 45 को पार कर गया वहीं दो जिलों में पारा अभी 44 के उपर रहा।
विदित हो कि मौसम विभाग ने आज तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई थी जिसके अनुरूप आज दोपहर को अम्बिकापुर में गर्म लू जैसे थपेड़ों के बीच पारा 43.5 डिग्री तक पहुंच गया। संभाग मुख्यालय से कम तापमान जशपुर में रहा जहां दोपहर को 2.30 बजे पारा 43 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा संभाग के सूरजपुर में अधिकतम पारा 45.4 डिग्री दर्ज किया गया जो पूरे संभाग में सर्वाधिक है। वहीं बलरामपुर तथा कोरिया बैकुंठपुर में 44.5 डिग्री मापा गया है।