भटगांव। 23 मार्च।
घर से किराना सामान लेने के लिए निकले कालरीकर्मी को तेज रफ्तार जीप के चालक द्वारा चपेट में ले लिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की जिसपर अधिकारियों की समझाईश व आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भटगांव स्थित एसईसीएल के क्वार्टर नंबर 795 में रहने वाला एसईसीएल कर्मी कुंवरलाल सूर्यवंशी कल शुक्रवार की रात करीब 8 बजे घर से किराना सामान लेने के लिए निकला था घर से निकलकर कुंवरलाल सड़क किनारे खड़ा था उसी समय बिना नंबर के काले रंग की महिन्द्रा जीप को लेकर आ रहा चालक आदित्य सिंह पिता स्व० शैलेन्द्र सिंह निवासी भटगांव द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक जीप को चलाते हुए कुंवरलाल सूर्यवंशी को पीछे से ठोकर मार दिया गया।
दुर्घटना के बाद आरोपी ने वाहन से उतरकर आहत के जिंदा रहने या मरने के बारे मंे पूछा और वहां से भाग निकला। दुर्घटना में आहत एसईसीएल कर्मी के सिर, दाये हाँथ, पैर में गंभीर चोट आने पर उसे तत्काल ईलाज के लिए एसईसीएल अस्पताल भटगांव पहुंचाया गया जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी परिजनों को मिलते ही घर मंे कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ही लोग भी इस हादसे को लेकर काफी गुस्से मंे थे जिसपर लोगांे ने परिजनों के साथ त्रिपाठी चौक मेन रोड पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने और कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि लंबे समय से रोड पर चलना दूभर हो गया है बाइकर्स और अन्य गाड़ियों की तेज गति पर रोक की मांग के बाद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया जिससे अंततः एक नागरिक को अपनी जान गंवाकर इसकी कीमत चुकानी पडी। चक्काजाम की सूचना पर पहुंचे एसडीओपी की समझाइश व सात दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद लगभग 4 घंटे उपरांत चक्काजाम समाप्त हुआ।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025