अम्बिकापुर। 21 जून। जिले के उदयपुर अनुविभाग के एसडीएम को आज शाम को एसीबी की टीम ने अपने कर्मचारियों के मार्फत 50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है एसडीएम द्वारा प्रार्थी के पक्ष में फैसला देने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जानकारी के अनुसार जिले के उदयपुर तहसील अंतर्गत ग्राम जजगा निवासी प्रार्थी कन्हाई राम बंजारा का उसके बड़े पिता से भूमि संबंधी विवाद था जिसपर तहसील कोर्ट द्वारा वर्ष भर पूर्व ही मामले में भूमि को संयुक्त रूप से खाते में दर्ज करने का आदेश दिया गया था परन्तु प्रार्थी के बड़े पिता ने मामले में उदयपुर एसडीएम कोर्ट में अपील कर दिया था जिसपर प्रार्थी के पक्ष में फैसला देने के एवज में एसडीएम भागीरथी खांडे द्वारा 50 हजार रूपये रिश्वत मांगी गई थी परन्तु प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी जिसपर एसीबी की टीम ने शिकायत की पुष्टी करने के बाद आज शाम 6 बजे प्रार्थी को एसडीएम कार्यालय भेजा जहां एसडीएम ने अपने अपने बाबू धरमपाल को पैसे लेने के लिए कहा धरमपाल ने पैसे लेकर भृत्य अबीर राम को दे दिया जिसने एसडीएम के कहने पर अपने सुरक्षा कर्मी नगर सैनिक कविनाथ सिंह को पैसे दे दिय। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुए एसडीएम सहित बाबू, भृत्य व नगर सैनिक चारों को पकड़ लिया।
एसीबी ने यह भी बताया कि आरोपी एसडीएम द्वारा प्रार्थी की 50 डिसमिल भूमि को भी अपने महिला रिश्तेदारों के पक्ष में पावर आॅफ अटार्नी बनवा लिया गया था जिससे कि बाद में वह उक्त भूमि को अपने नाम पर कर सके। इस मामले में हुई कार्यवाही के बाद एसीबी की टीम एसडीएम को लेकर अम्बिकापुर गांधी चैक स्थित उसके शासकीय आवास पहुंची जहां टीम द्वारा उसके घर की तलाशी ली जा रही थी। इस कार्यवाही के बाद से प्रशासनिक अमले में भी हडकंप मचा हुआ है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत