अम्बिकापुर।
तीन दिन पूर्व शहर केे एक व्यवसायी के पुत्र की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा यह पता नहीं लगाया जा सका कि आखिरकार किस वजह से आरोपी युवक द्वारा व्यवसायी के पुत्र की हत्या की गयी।
ज्ञात हो कि मनेन्द्रगढ़ रोड पटपरिया में रहने वाले महेश कुमार केडिया द्वारा 20 अगस्त को अपने पुत्र अक्षत अग्रवाल के गुमशुदगी की सूचना थाने में दी गयी थी। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की गयी। जांच के दौरान पुलिस ने उसके साथ आखिरी बार साथ रहे संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली को पकड़कर पूछताछ की जिसपर उसने अक्षत की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर मेण्ड्रा के पहाड़ घुटरी जंगल से युवक का शव बरामद किया था। पूछताछ में पुलिस को आरोपी ने इतना ही बताया कि अक्षत द्वारा उसे 50 हजार रूपये नगद तथा सोने के जेवर दिये जाने की बात कही गयी थी जिसपर उसने अक्षत के सीने में तीन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके अलावा और कोई कारण पता नहीं चल सका कि आरोपी द्वारा आखिरकार अक्षत की हत्या क्यों की गयी।
पुलिस द्वारा आज किये गये इस खुलासे को लेकर यही कहा जा रहा है कि गुत्थी सुलझने के बाद भी उलझी हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी अपराधी किस्म का है तथा पहले से ही उसपर कई प्रकरण दर्ज हैं। हालांकि एसपी द्वारा मामले की विस्तृत जांच के लिए विशेष टीम के गठन की घोषणा की गई है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत