मनेन्द्रगढ़। 30 जून।
शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो साल से हो रही बाईक चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 16 बाईक बरामद की है।
आज इस संबंध मंे जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर ने बताया कि गत 23.06.2024 को सतीश कुमार अग्रवाल आ. स्व. घनश्याम दास अग्रवाल उम्र 65 वर्ष निवासी विवेकानंद चौक मनेन्द्रगढ़ के द्वारा थाना सिटीकोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी स्कूटी मेस्ट्रो कं. सी. जी. 16 सी. जी. 1636 को घर के बाहर रखा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उसी प्रकार रेलवे कालोनी मनेन्द्रगढ़ निवासी सुभाष कुमार ने 29.06.2024 को भी रिपोर्ट दर्ज कराया था। चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अशोक वाडेगांवकर जिला एम. सी.बी, के मार्गदर्शन तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री अलेक्सियुस टोप्पो मनेन्द्रगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा की जा रही जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से एक आरोपी स्कूटी ले जाते दिखाई दिया जिसके संबंध में पतासाजी करने पर पता चला कि वह मनेन्द्रगढ़ के मौहारपारा में रहने वाला विकास कुमार कोल है जो पिछले 2-3 सालों से मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से मोटर सायकल को चोरी कर बिक्री कर रहा है। उक्त व्यक्ति को विशेष टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ किया गया तो उसने दोपहिया वाहनों को चोरी करना और नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बिक्रय करना बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 9 नग दोपहिया वाहन जप्त किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सुमित जैन उर्फ मेहूल जैन से 04 नग मोटर सायकल तथा निलेश लकड़ा से 03 नग मोटर सायकल कुल 16 नग दोपहिया वाहन जप्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप, उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नईम अख्तर, मनीष तिवारी, चेतन राजवाडे़, प्रधान आरक्षक, इस्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, भुपेन्द्र यादव राकेश तिवारी सक्रिय रहे।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025