अंबिकापुर। 30 मार्च।
सरगुजा पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने चौकी रघुनाथपुर क्षेत्रान्तर्गंत ग्राम बटवाही व सिलसिला में स्थित कोल डिपो में दबिश दी। इस दौरान कोल डिपो के निर्धारित मापदण्ड व भण्डारण में अनियमितता पाए जाने पर कोल डिपो संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। खनिज विभाग द्वारा डिपो संचालकों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा सरगुजा पुलिस एवं खनिज विभाग की विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया था, जिसमें खनिज अधिकारी, पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी के लगभग 50 पुलिस स्टॉफ शामिल रहे। इसी क्रम में छह अलग-अलग टीमों के द्वारा 29 एवं 30 मार्च को लगातार दो दिवस पुलिस चौकी रघुनाथपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित कोल डिपो हरिओम ट्रेडिंग कंपनी बटवाही, जय दुर्गा मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड बटवाही, हिन्द यूनिट्रेड प्राइवेट लिमिटेड बटवाही, मेसर्स मारूति मिनरल्स बटवाही एवं मेसर्स भारत एनर्जी कोल डिपो सिलसिला का औचक निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा डिपो में डंप किए गए कोयला का ऑनलाइन दर्शित मात्रा के अनुसार भौतिक सत्यापन भी किया गया, इसमें अनियमितता पाई गई है। इसके अलावा ऑनलाइन स्टॉक, वाहनों के ट्रांजिट पास, पर्चियों, रजिस्टरों, मशीनरी एवं गुणवत्ता इत्यादि का सत्यापन किया गया और इसके संधारण व रखरखाव संबंधी हिदायत भी दी गई। सभी कोल डिपो संचालकों को खनिज विभाग द्वारा पृथक से मौके पर पंचनामा तैयार कर निर्धारित मापदण्ड व भण्डारण में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया है। खनिज विभाग द्वारा माइनिंग एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025