अंबिकापुर। 02 फरवरी। प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर चल रही आईटी की छापेमारी आज भी जारी रही तथा आज श्री भगत के अन्य करीबियों के यहां भी टीम पहुंची। इनमें मैनपाठ निवासी अटल यादव, लकड़ी व्यवसायी राजीव अग्रवाल सहित सीए एचएस जायसवाल के यहां कार्यवाही के लिए टीम के पहुंची है।
विदित हो कि 31 जनवरी की सुबह मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आईटी टीम के अधिकारियों ने पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर, अंबिकापुर, सीतापुर और पार्वतीपुर स्थित आवास में एक साथ दबिश दी थी। दो दिनों से जांच कर रही आईटी की टीम ने अमरजीत भगत के करीबी लोगों पर जांच का दायरा बढ़ाते हुए मैनपाट के कांग्रेस नेता व राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य रहे अटल यादव के घर पहुंचकर भी जांच शुरू कर दी है अटल यादव पर कई स्थानों पर जमीनें खरीदने व कब्जाने के आरोप लगते रहे हैं।
आईटी की एक टीम ने अमरजीत भगत के सीए एचएस जायसवाल के कार्यालय पहुंचकर इंकम टैक्स रिटर्न से संबंधित दस्तावेज की मांग की। कांग्रेस नेता व व्यवसायी मित्र राजीव अग्रवाल जो कि पूर्व खाद्य मंत्री के काफी करीबी रहे हैं उनके घर भी आईटी की एक टीम आज 11 बजे पहुंची और जांच शुरू की।
कारीगर बुलाकर खुलवाया ताला
अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित बंगले के छत के दो कमरों की चाबी नहीं होने पर दो दिनो ंसे बंद कमरों को कल रात को आईटी की टीम ने ताला खोलने वाले कारीगर को बुलवाकर ताला खुलवाया और उसे उसका मेहनताना भी दिया।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत