अंबिकापुर। 17 अगस्त। संभाग मुख्यालय के एक गांव में बरसात के इस मौसम में हालात यह हो गए हैं कि ग्रामीणों का गांव की कच्ची सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है कच्ची सड़क को बनवाने के लिए पंचायत से लेकर शहर के जनप्रिनिधिओं से ग्रामीण फरियाद लगा रहे है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर विकासखंड में आने वाला रेवापुर ग्राम पंचायत अम्बिकापुर मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर है इस ग्राम पंचायत रेवापुर से गोविंदपुर कदमपारा जाने वाली एक किलोमीटर की सड़क वर्षों से खस्ताहाल है ग्रामीणों की परेशानी तब और बढ़ गई जब नलजल योजना के पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क में ठेकेदार ने गड्ढे खोद दिए और पाइप बिछाने के बाद सड़क को सही तरीके से मिट्टी से नहीं भरा गया।
बारिश के इस मौसम में सड़क की दुर्गति हो चुकी है जिसके कारण सड़क पर पानी भर गया है और अब हालात ऐसे हैं कि कच्ची सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है, ग्रामीणों के अनुसार कदमपारा में करीब 15 घर और 100 से ज्यादा आबादी है इस कच्ची सड़क से लोगों का आना-जाना होता है लेकिन वर्तमान में सड़क की ऐसी दुर्दशा हो चुकी है कि इसमें पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।
यही कारण है कि बीमार लोगों को खाट में ढोकर एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ता है वहीं एक किमोमीटर की कच्ची सड़क पर बाइक सवार और स्कूली छात्रों को परेशानी का सामना रोजाना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने गांव के सरपंच से लेकर तमाम जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवाने फरियाद लगा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
विधायक ने दिया जल्द निर्माण का भरोसा
एक किलोमीटर की कच्ची सड़क को बनवाने की मांग कर रहे ग्रामीणों की समस्या को विधायक के संज्ञान में लाने पर उन्होंने बदहाल सड़क की समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है।