अम्बिकापुर। 03 नवम्बर। आगामी दीपावली पर्व के लिए पटाखा दुकान लगाने के लिए स्थल निर्धारण करने हेतु आज पटाखा व्यापारियों व प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों के बीच बैठक हुई जिसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों को देखते हुए प्रशासन व पुलिस ने पीजी कालेज में इस बार पटाखा दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी।
प्रशासन ने व्यापारियों को इस बार गर्ल्स कालेज मैदान को पटाखा दुकान के लिए दिया है पहले इस स्थान को लेकर व्यापारी तैयार नहीं हो रहे थे परन्तु बाद में कलेक्टर व एसपी की समझाईश पर पटाखा व्यापारी मान गए हैं और आज यहां दुकान के लिए निगम द्वारा मार्किग व अन्य सुविधाओं के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।