अम्बिकापुर। 12 अक्टूबर।
आगामी दशहरा को लेकर हिन्दू युवा एकता मंच द्वारा घड़ी चौक पर स्थित विवेकानंद स्कूल परिसर में की जा रही तैयारियों के बीच विशालकाय गुब्बारे में हवा भरने के दौरान गुब्बार अचानक फट गया जिससे भारी मात्रा में धूल, रेत व गिट्टी के कण इधर-उधर छिटक गये और इसके चपेट में आकर स्कूल के मैदान में मौजूद लगभग दो दर्जन बच्चों के साथ एकता मंच के सदस्यगण भी घायल हो गये। बताया जा रहा है धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
इस घटना के तत्काल बाद सभी घायल बच्चों व हिन्दू युवा एकता मंच के सदस्यों को निजी व शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हुए थे तथा स्कूल परिसर में भारी गहमा गहमी की स्थिति बनी हुई थी।