अंबिकापुर। 02 अप्रैल।
जनपद क्षेत्र अंबिकापुर के ग्राम पंचायत भिट्ठीकला की एक महिला को वर्ष 2016 में कागजों में मृत दर्शाकर उसकी कीमती जमीन हड़पने का मामला सामने आया है।
शहर में भू-माफिया सक्रिय हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। कम भाव में जमीन खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने के लिए इनके द्वारा हर तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला भिट्ठीकला की शंकर बाई पति बरातु का सामने आया है। इसका आरोप है कि पंचायत सचिव दयाराम पैकरा ने वर्ष 2016 में उसका मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया। इसके बाद उसकी संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास शुरू हो गया। मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करके इसे रिकॉर्ड में भी दर्ज कर दिया गया है। साजिश में भू-माफिया और उसके रिश्तेदारों की मिलीभगत का आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करके महिला की जमीन को ऊंचे दाम में बेचने की योजना बनाई गई थी, जबकि वह इस जमीन को बेचना नहीं चाहती थी। शंकरबाई को इसकी जानकारी मिली, तो वह मणिपुर थाना में पहुंचकर लिखित में इसकी सूचना दी है और न्यायालय में परिवाद दायर किया है। महिला खुद के जीवित होने का प्रमाण देने के साथ जमीन वापस पाने की मांग कर रही है। इधर पंचायत सचिव दयाराम पैकरा फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र का पर्दाफास होने के बाद लगातार उसके घर आकर समझौते के लिए दबाव बना रहा है। देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत