अम्बिकापुर। 27 फरवरी। नगर निगम द्वारा गांधीनगर क्षेत्र के तुर्रापानी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास कर रहे भू माफियाओं के निर्माण पर जेसीबी चलाकर निर्माण को तोड़ डाला गया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपुत से की गई थी जिसपर निगम आयुक्त ने स्वयं पहुंचकर उक्त अवैध निर्माण को तुड़वाया। आयुक्त के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए उड़नदस्ता की टीम ने अवैध निर्माण को जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया गया।