अम्बिकापुर। 15 जुलाई। नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व अम्बिकापुर नगर निगम के परिसीमन को लेकर घमासान तेज होता जा रहा है 9 जुलाई को परिसीमन के बाद हुए प्रारंभिक प्रकाशन पर कांग्रेस द्वारा ढेरों आपत्ति जताई गई थी और पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर परिसीमन को लेकर एक साथ 32 आपत्तियों से संबंधित आवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों को सोंपे।
आज दोपहर 1 बजे के करीब घड़ी चौक के पास स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में एकजुट होने के बाद महापौर डॉ0 अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल सहित कई पार्षद व पूर्व पार्षद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ पैदल कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकले। कांग्रेस नेताओं का दल जब कलेक्ट्रेट पहुंचा तो कलेक्टर मौजूद नहीं थे जिसपर कांग्रेस दल ने अधीक्षक से मिलकर अपनी आपत्ति सौंपी। सभी नेताओं ने एक स्वर में परिसीमन को त्रुटिपूर्ण और विसंगति से भरा हुआ बताया तथा एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं की तरह निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के काम करने का आरोप लगाते हुए बिना किसी सर्वेक्षण के ही परिसीमन कर देने की बात कही।
यह भी पढ़ें…
Video : रात में चार घंटे तक नगर में घूमता रहा हाथी, स्कूल के गेट को तोड़ा
महापौर डॉ0 अजय तिर्की ने आपत्ति दर्ज कराने के बाद कहा कि विसंगतिपूर्ण हुए परिसीमन पर हमने आपत्ति दर्ज करा दी है उम्मीद है कि शासन-प्रशासन उन आपत्तियों पर अवश्य कार्यवाही करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी आपत्तियों पर कोई तर्कसंगत कार्यवाही नहीं हुई तो पार्टी अन्य वैधानिक विकल्पों पर भी विचार करेगी।
वहीं सभापति अजय अग्रवाल ने भी परिसीमन को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि यह परिसीमन एक कमरे में बैठकर बनाया गया है जिसमें वास्तविकता का कोई ध्यान नहीं रखा गया है इस परिसीमन में कई वार्डों को विसंगतिपूर्ण ढंग से काटने और जोड़ने के साथ ही इससे प्रभावित होने वाली आबादी को लेकर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है। निगम के एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा ने भी परिसीमन को लेकर कहा कि इसे इस प्रकार से किया गया है कि एक राजनैतिक दल को फायदा पहुंचे।
22 तक और आपत्तियां की जांऐगी जमा
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा आपत्तियों के लिए नयी समय सारणी जारी की गई है इसलिए परिसीमन पर और वार्डों से भी आपत्तियों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में जमा किया जाएगा।