अम्बिकापुर। 21 फरवरी।
मौसम में आए एकाएक बदलाव के कारण अभी भले ही ठंड का असर कम हो गया है परन्तु मौसम में एक बार फिर से बदलाव की संभावना मौसम विभाग ने जताई है तथा अगले सप्ताह 27 फरवरी को आंधी-बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टी होने का भी अनुमान जताया जा रहा है।
विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से बादलों के प्रभाव के कारण ठंड का असर कुछ कम हो गया है जिससे अब दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है परन्तु मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उससे इस बदलाव को देखकर गर्म कपड़ों को वापस रखने की तैयारी अभी जल्दबाजी ही कहलाएगी।
मौसम में आए परिवर्तन के कारण अब दिन में गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता लोगों को नहीं दिख रही है लेकिन रात में अभी भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है कल जहां अम्बिकापुर शहर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री था वहीं न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया था वहीं आज अधिकतम तापमान में और अधिक वृद्धी दर्ज की गई है तथा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जबकि आज सुबह न्यूनतम तापमान और घट कर 14.5 डिग्री दर्ज किया गया है यानि भले ही दिन में गर्मी बढ़ रही है परन्तु रात व भोर में अभी भी ठंड है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर की ओर अग्रसर है जिसके प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में भी निम्न स्तरीय बादलों की उपस्थिति बनी हुई है जिसके और अधिक प्रभावी होकर अगले कुछ दिनों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। हवा का प्रवाह पश्चिमी होने के कारण एक दो दिन में तापमान में दिन में वृद्धी संभावित है परन्तु उसके बाद फिर से मौसम में परिवर्तन होने के पूरे आसार हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27 फरवरी को तेज हवा के साथ बारिश अथवा ओलावृष्टी भी हो सकती है इस दौरान बादलों का घनत्व बढ़ने व फिर बादल छटने पर ठंड का पलटवार होने का अनुमान भी जताया गया है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत