बलरामपुर/वाड्रफनगर। 23 फरवरी।
पिछले कुछ समय से बलरामपुर जिले में हाथियों के बढ़ते आतंक को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत ककनेसा व आसपास के अन्य ग्रामों में स्थित 6 स्कूलों में पढ़ाई को स्थगित करते हुए उनका संचालन आंगनबाड़ी केन्द्रों से करवाना प्रारंभ कर दिया है।
विदित हो कि बलरामपुर जिले में लम्बे समय से हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के कई गांवों में हाथियों ने ग्रामीणों की फसलों व घरों को जमकर नुकसान पहुंचाया है वर्तमान में हाथियों का दल विकासखंड के ग्राम ककनेशा के पास बागीबेहरा प्लांटेशन में डटा हुआ है इस दल में तीन हाथी हैं जिसमें एक बच्चा है बीती रात इन तीनों हाथियों ने तीन ग्रामीणों के घरों को तोड़ते हुए गेंहू की फसल को भी नुकसान पहुचाया है जिससे ग्रामीणों में हाथियों को लेकर भय व्याप्त है।
हाथियों की आवाजाही अभी भी गांव से लगे हुए जंगल में बनी हुई है इसी कारण से प्रशासन ने गांव में जंगल के पास स्थित स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिसपर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र में भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत होने को कहा तथा बीईओ की रिपोर्ट पर जंगल से लगे हुए 6 स्कूलों और 3 आंगनबाड़ी केंद्रों को फिलहाल बंद करने का निर्देश जारी किया।
बच्चों की सुरक्षा के साथ ही पढ़ाई को भी ध्यान में रखते हुए बंद स्कूलों में अध्यनरत बच्चों की पढ़ाई के लिए पास के अन्य सुरक्षित माने जा रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों में अस्थायी रूप से स्कूल का संचालन करने के निर्देश भी दिये गए हैं।
नगर पंचायत में भी हुई मुनादी
वाड्रफनगर के पास पहुंचे हाथियों के नगर पंचायत क्षेत्र में आ घुसने की संभावना को देखते हुए वन विभाग व प्रशासन द्वारा कल शाम को नगर पंचायत क्षेत्र वाड्रफनगर में भी मुनादी करायी गई है। हाथियों के आवागमन पर वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार मुनादी कराई जा रही है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत