अम्बिकापुर (उदयपुर)।
आज सुबह 8 बजे के करीब तेज रफ्तार हाइवा ट्रक द्वारा यात्री बस को जोरदार टक्कर मार देने से दोनों वाहन सड़क से नीचे गिर गए। हादसे में बस में सवार 30 यात्रियों को चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए कोरबा जिले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह सूरजपुर जिले के भटगांव से जनता बस यात्रियों को लेकर बिलासपुर जाने के लिए निकली थी एनएच 130 पर स्थित पुटा तारा घाट पर पहुंचते ही बस को पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने ठोकर मार दी। इस हादसे के बाद बस सड़क से नीचे उतर गई वहीं ट्रक भी उसी के उपर गिर गया। दुर्घटना में बस में सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से कोरबा जिले के मोरगा व कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां आहतों का उपचार चल रहा है।
देखें वीडियो.