अम्बिकापुर। 24 फरवरी। कल मैनपाठ महोत्सव में प्रशासन व पुलिस द्वारा व्यवस्था के नाम पर जमकर अव्यवस्था फैलाई गई। पहले कार्यक्रम में जा रहे स्थानीय विधायक को रोके जाने को लेकर विवाद हुआ वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मंच पर भाजपा नेताओं के चढ़ने को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों से भाजपा कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया जिसपर तहसीलदार का कालर पकड़ने का आरोप लगाते हुए एक युवा भाजपा कार्यकर्ता पर भारी-भरकम धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कल दोपहर को मैनपाठ महोत्सव के शुभारंभ के समय जब मुख्यमंत्री का आगमन हुआ उसी समय मंच पर कई ऐसे भाजपाई भी चढ़ गए जिनका नाम मंच पर बैठने वाले नेताओं में नहीं था इनमें भी ज्यादातर नेता जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के ही थे ऐसे में बिना नाम के भी मंच पर कब्जा जमाने वाले अम्बिकापुर के भाजपा नेताओं को देखकर स्थानीय भाजपाईयों ने भी मंच पर जाकर बैठने का प्रयास करना प्रारंभ कर दिया।
मंच पर कब्जा जमाए बैठेे अम्बिकापुर के स्वयंभू बड़़े नेताओं को देखकर मैनपाठ व बतौली क्षेत्र के नेता भी जब मंच पर चढ़ने लगे तो वहां ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार ने उन्हें रोक दिया और बिना नाम के मंच पर जाने पर फटकारने लगे इसपर स्थानीय नेताओं ने जिला मुख्यालय के भी नेताओं को बिना नाम के ही मंच पर बैठाने को लेकर आपत्ति की और सबके लिए एक जैसा नियम लागू करने की बात कहकर विरोध जताया।
भाजपा नेताओं के अनुसार इसी दौरान तहसीलदार व स्थानीय भाजपा नेताओं में हुई कहा सुनी के बीच तहसीलदार ने युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया जिसपर लड़खड़ाए कार्यकर्ता ने गिरने से बचने के तहसीलदार को ही पकड़ने का प्रयास किया तो इसी दौरान उसके हाथ में तहसीलदार का कालर आ गया जिसपर तहसीलदार भड़क गए और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर शासकीय कार्य मंे बाधा डालने का आरोप लगाते इसकी थाने में शिकायत कर दी जिसपर पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया जिसे लेकर प्रशासन व पुलिस के रवैये से भाजपा नेताओं में नाराजगी फैल गई है।
विदित हो कि कल शाम को सीतापुर विधायक को भी कार्यक्रम स्थल में जाने से रोकने की बात सामने आई थी जिसपर पुलिस ने इसका खंडन किया है लेकिन ऐसे आयोजनों में प्रशासन व पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्था पर भी अब सवाल उठ रहे हैं हर साल यह आयोजन होता है परन्तु स्थानीय लोगों ने भी कहा कि इस बार जिस प्रकार से अव्यवस्था दिखी ऐसी पहले कभी दिखाई नहीं दी थी।