जरही।
नगर पंचायत कार्यालय के पांच कर्मचारियों पर आज मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें तीन की स्थिति सामान्य है जबकि दो लोगों को मधुमक्खियों द्वारा ज्यादा काटने की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जरही के कर्मचारी सहित 5 लोग गुरुवार की सुबह 11 बजे नगर पंचायत कार्यालय में स्थित पानी टंकी के ऊपर पानी की स्थिति को देखने चढ़े थे इसी दौरान पानी टंकी पर छत्ता बनाएं मधुमक्खियों ने कर्मचारियों के ऊपर हमला कर दिया जिसमें तीन लोगों ने टंकी के अंदर घुसकर अपने आप को बचाया जबकि दो लोग बाहर ही रह गये।
टंकी के अंदर बैठे रहने वाले कर्मचारियों ने किसी तरह मधुमक्खियों के हमले से खुद को बचा लिया वहीं बाहर दो लोगों को मधुमक्खियों ने ज्यादा काट दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में देवेंद्र कुमार पटेल और प्लेसमेंट कर्मचारी रविशंकर तिवारी शामिल हैं जिन्हें उपचार के लिये भटगांव अस्पताल ले जाया गया यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया है। उन्हें भटगांव अस्पताल पहुंचाया गया जहां ं उनका इलाज किया गया। उपचार के बाद रविशंकर को छुट्टी दे दी गयी तथा देवेंद्र पटेल की स्थिति चिंताजनक होने के कारण अंबिकापुर अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
इसे भी पढ़े-
दिनदहाड़े चरवाहे को बंधक बना 91 बकरे-बकरियों को ले भागे लुटेरे
बैंक से पैसा निकालने आए ग्रामीण से चिल्हर मांगने के बहाने 30 हजार की लूट
चार दशक से देश में तीन नासूर थे, हमने दिया मुंहतोड़ जवाब : शाह
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित टंकी में लगे मधुमक्खी के छत्ते को हटाने के लिए कई बार लोगों के द्वारा निवेदन किया गया है मगर नगर पंचायत के अधिकारीयों द्वारा इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा गया ऐसा नहीं है कि मधुमक्खियों ने इससे पूर्व हमला नहीं किया है जहां पर नगर पंचायत कार्यालय है वहां जरही का साप्ताहिक बाजार मंगलवार को लगता है इससे पहले भी बाजार में मधुमक्खियों द्वारा हमला किया जा चुका है जिसमें कई लोगों को मधुमक्खियां ने काटा है और कई बार लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई है। इतना कुछ होने के बाद भी अभी तक नगर पंचायत सीएमओ द्वारा इसे हटवाना उचित नहीं समझा गया और आज कर्मचारियों के घायल होने के बाद सीएमओ साहब को छत्ते को हटाने की याद आ रही है।