बलरामपुर। 01 अप्रैल। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर क्षेत्र के ग्राम फुलवार तथा रामपुर में दंतैल हाथी के हमले में एक महिला एवं संभागायुक्त कार्यालय के भृत्य की मौत हो गई है। भड़के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। काफी समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार फूलवार में सोमवार की देर शाम पहुंचे हाथी ने वहां रहने वाले 50 वर्षीय उस्मान खान को शाम को उठाकर पटक दिया। उसी समय पति को बुलाने खेत पहुंची उस्मान की पत्नी असमिया खातून को देखकर हाथी ने सूड़ में उसका हाथ लपेटकर खींच दिया जिससे महिला का एक हाथ अलग हो गया, इसके बाद हाथी ने उसे भी उठाकर पटक दिया। गांव के लोगों ने दंपति को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां से रेफर करने पर दोनों को अंबिकापुर मिशन अस्पताल लाया गया जहां असमिया खातून की मौत हो गई। वहीं उसके पति का उपचार आईसीयू में चल रहा है।
महुआ बीनने गए भृत्य को कुचला
फुलवार से निकलकर हाथी देर रात रामपुर पहुंच गया जहां अंबिकापुर कमिश्नर आफिस में भृत्य दुर्गा प्रसाद वर्ष अपने घर भोर में महुआ बीनने के लिए जंगल गए थे महुआ बीनने के दौरान दंतैल हाथी रात जब वहां आ पहुंचा तो दुर्गा प्रसाद को पता नहीं चला। हाथी द्वारा कुचले जाने से दुर्गा प्रसाद की मौके पर मौत हो गई।
हाथी के हमले में दो लोगों की मौत से भड़के ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह छतवा में डिप्टी रेंजर कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। काफी देर समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025