बलरामपुर। 03 अप्रैल। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र में आज सुबह अपने खेत मे ंपानी पटाने गये एक ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के कोदौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घाघरा निवासी दिनेश पोया 35 वर्ष गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे गांव के ही रामकरण गोंड़ 40 वर्ष व रोहित नागवंशी 24 वर्ष के साथ मक्के के खेत में पानी पटाने गया था। इसी बीच खेत में किसी जानवर के होने का अहसास होने पर वह भीतर घुसा।
13 लाख की लूट में शामिल तीरंदाज गिरफ्तार, दो पहले ही चढ़ चुके हैं पुलिस के हत्थे
13 लाख की लूट में शामिल तीरंदाज गिरफ्तार, दो पहले ही चढ़ चुके हैं पुलिस के हत्थे
इसी बीच वहां पहले से मौजूद हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचलकर मार डाला। यह देख साथ गए रामकरण व रोहित वहां से गिरते-बचते भाग निकले। इसकी सूचना उन्होंने गांव में जाकर दी। जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे, दिनेश की मौत हो चुकी थी। ज्ञात हो कि पिछले 4 दिन में हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है।