अम्बिकापुर। शहर के कुंडला सिटी में रहने वाले शुभम अग्रवाल ने एसएससी (स्टाफ सलेक्शन कमीशन) की परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया है। शुभम ने 390 में से 383 अंक प्राप्त किए हैं जिससे उन्हें भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के प्रतिष्ठित पद पर नियुक्ति मिली है।
दो चरणों में हुई परीक्षा, 19 लाख में से चुने गए 18 हजार- एसएससी सीजीएल को संघ लोक सेवा आयोग के बाद देश की सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा के पहले चरण में देशभर से 19 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें से लगभग 1.6 लाख अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए चुने गए। दो चरणों की कड़ी प्रक्रिया के बाद 18 हजार युवाओं का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में अधिकारी पदों के लिए हुआ। शुभम ने अपने पहले ही प्रयास में यह शानदार उपलब्धि हासिल कर ली।
मेहनत और लगन से मिली सफलता-शुभम के पिता मुकेश अग्रवाल एक व्यापारी हैं, जबकि शुभम खुद अंबिकापुर में ट्यूशन क्लासेस चलाते थे। उनकी शैक्षणिक यात्रा भैयाथान के नेहरू बाल विद्या मंदिर से शुरू हुई, फिर सूरजपुर के ग्लोबल पब्लिक स्कूल और भैयाथान के सरकारी स्कूल से आगे बढ़ी। इसके बाद शुभम ने इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा पास की और एनआईटी रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। न्च्ैब् की प्रारंभिक परीक्षा में तीन बार सफलता के बावजूद उनका सपना अखिल भारतीय स्तर पर टॉप करने का था, जो अब जाकर पूरा हुआ।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025