बलरामपुर। 29 नवम्बर।
बलरामपुर जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहां बांध में डूबने से मां बेटी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के पास्ता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुटसु में स्थित बांध में गांव की ही रहने वाली 18 वर्षी सरिता यादव नहाने के लिए गई हुई थी वहां वह डूबने लगी तो उसे डूबता देख उसकी मां 40 वर्षीय उर्मिला यादव उसे बचाने के लिए चली गई परंतु दोनों की ही बांध में जल समाधि बन गई। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों की तलाश की जाती रही और आज सुबह दोनों का शव बांध से बरामद किया गया। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।