वाड्रफनगर। 21 मार्च।
वाड्रफनगर के बलंगीी चौकी अंतर्गत एक चरवाहे को दिनदहाड़े बंधक बनाकर 91 बकरे-बकरियों को उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। थाने में शिकायत के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से की गयी है। वहीं इस घटना के बाद से पशुपालक ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलंगी चौकी अंतर्गत पटेवा ग्राम निवासी रामकैलाश पाल अपने 41 बकरों और गांव के अन्य लोगों के पालतू पशुओं को चराने के लिए गांव से लगे जंगल गया था। तभी कुछ अज्ञात लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया। लुटेरों ने पहले उसे बेरहमी से पीटा और फिर बंधक बना लिया। चरवाहे को बंधक बनाने के बाद आरोपी खेत में चल 41 रहे बकरे-बकरियों को लेकर फरार हो गये।
पीड़ित के अनुसार इस घटना के तुरंत बाद उसने बलंगी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी मगर आज तक पुलिस द्वारा इस मामले में किसी को नहीं पकड़ा जा सका है। पुलिस की ढीले-ढाले कार्यशैली से परेशान रामकैलाश ने आज इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए कहा है कि उसके मेहनत की पूरी कमाई लुट गयी है तथा आजीविका भी संकट में पड़ गयी है। पीड़ित द्वारा एसपी से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की गयी है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर टीम की मदद से जांच जारी है।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025